अंबेडकरनगर। अनिल तिवारी, सितम्बर 18 -- देश में रेलवे का विशाल नेटवर्क है। करीब साढ़े सात हजार रेलवे स्टेशन है। इन रेलवे स्टेशनों से प्रतिदिन करोड़ों यात्री आवागमन करते हैं। साथ ही करोड़ों टन माल की ढुलाई होती है। इनमें कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे भी हैं, जहां से न यात्री यात्रा करते हैं और न माल की ही बुकिंग होती है। ऐसा तब है जब रेलवे ट्रैक के साथ स्टेशन और प्लेटफार्म भी है। स्टेशन अधीक्षक समेत अन्य स्टाफ की नियुक्ति भी है। ऐसे एक नहीं चार रेलवे स्टेशन यूपी के अंबेडकरनगर जिले में हैं। इस जिले में कुल छह रेलवे स्टेशन हैं, लेकिन केवल दो में ही यात्रियों के आने जाने तथा लगेज की बुकिंग करने अथवा मांगने व भेजने की व्यवस्था है। उनमें अकबरपुर और मालीपुर रेलवे स्टेशन शामिल हैं। वहीं जिन रेलवे स्टेशनों पर इनकी व्यवस्था नहीं है, उनमें जाफरगंज, कटेहरी, टा...