संवाददाता, नवम्बर 3 -- Tiger attacks farmer: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बाघ का आतंक फैल गया है। यहां गन्ना छील रहे एक किसान पर बाघ ने सोमवार की सुबह-सुबह हमला बोल दिया। इस घटना से हड़कंप मच गया। बाघ की दहशत लोगों के चेहरों पर नजर आने लगी है। लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी देकर जल्द से जल्द का कार्रवाई करने और घायल किसान का इलाज कराने के साथ ही उसे मुआवजा देने की भी मांग की है। किसानों ने कहा है कि बाघ को पकड़ने के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जानी चाहिए। लखीमपुर के मैलानी रेंज के खरेहटा बीट जंगल से सटे खरेहटा गांव के पास सोमवार सुबह गन्ने की छिलाई कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर जख्मी कर दिया। यह घटना उस वक्त हुई, जब खरेहटा गांव निवासी 45 वर्षीय रामनारायण सिंह पुत्र किशन सिंह अपने खेत में गन्ने की छिलाई करने में व्यस्त थे। अचान...