वार्ता, अगस्त 2 -- उत्तर प्रदेश सरकार ने बलिया में एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर स्थानीय प्रशासन से प्री फ़िजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी है। बलिया की रसड़ा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के विधायक उमाशंकर सिंह के प्रस्ताव पर सरकार ने यह निर्देश जारी किया है। बसपा विधायक ने बलिया की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार से एयरपोर्ट बनाने का आग्रह किया है। दरअसल बलिया में घाघरा, तमसा और गंगा नदी बहती हैं । बारिश की वजह से अक्सर जिले की नदियां उफान पर आ जाती हैं जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं। वाराणसी, आजमगढ़, ग़ाज़ीपुर और गोरखपुर में हवाई अड्डे की सुविधा होने के बावजूद इस जिले के लोगों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। विधायक उमाशंकर सिंह ने अपने प्रस्ताव में बलिया-लखनऊ मार्ग पर हवाई अड्डा निर्माण करने की मांग की है। ...