नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- यूपी के बलरामपुर जिले की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए पांच नई पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं। यह चौकी उन क्षेत्रों में बढ़ती संख्या संग पिछले तीन सालों के अपराध आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए स्थापित की गई है,ताकि बेहतर सुरक्षा व्यवस्था कायम की जा सके। इन चौकियों की कमान उपनिरीक्षकों के हाथों में होंगी। इसके लिए एसपी की ओर से मंजूरी दी गई है। जिले में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं जनसुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया है । उन्होंने जिले में पांच नई पुलिस चौकियां स्थापित करने का आदेश जारी किया है। यह नई पुलिस चौकियां थाना कोतवाली उतरौला के पुलिस चौकी बक्सरिया, थाना गैड़ास बुजुर्ग के इटईरामपुर, थाना रेहरा बाजार नयानगर व बढ़या फरीद खां तथा थाना पचपेड़वा के वीरपुर सेमरा में स्थापित की जायेंगी। एसपी...