संवाददाता, अगस्त 12 -- यूपी के रामपुर में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। बिलासपुर तहसील क्षेत्र में 30 हजार मुर्गियां के मरने के बाद प्रशासन ने पोल्ट्री फार्मों को सील कर दिया और इससे निपटने की कवायद शुरू कर दी है। साथ ही ग्रामीणों से पोल्ट्री फार्मों के आसपास न जाने की हिदायत दी है। 30 पोल्ट्री फार्म सील किया है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में पोल्ट्री फार्म मौजूद हैं। इन पोल्ट्री फार्मों में बड़ी तादाद में मुर्गी पालन किया जाता है। इसी बीच करीब सप्ताह भर पूर्व तहसील के गांव सिहोर और सिहोरा के निकट एक पोल्ट्री में मुर्गियों के मरने का क्रम जारी हो गया था। रोजाना हजारों की तादाद ने मुर्गियां मरती और पोल्ट्री फार्म संचालक उन्हें जंगल में खुले में फेंक दिया करते थे। मरी हुई मुर्गियों की दुर्गंध से परेशान ग्रामीण एकत्रित होकर तहसील पहुंच गए और अध...