संवाददाता, सितम्बर 10 -- यूपी के कुशीनगर में एक बार फिर एनकाउंटर हुआ है। यहां बुधवार की सुबह-सुबह पटहेरवा थाना क्षेत्र में पशु तस्करों से पुलिस का आमना-सामना हो गया। पुलिस ने पशु तस्करों से सरेंडर करने को कहा तो उन्होंने गोली चला दी। इसके बाद पुलिस की ओर से आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में तीन पशु तस्करों को पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही तीनों जमीन पर गिर गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को तस्करों के कंटेनर से कटान के लिए प्रतिबंधित 26 पशु मिले। इन पशुओं को कंटेनर में क्रूरता पूर्वक लाद कर वध के लिए बिहार ले जाया जा रहा था। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसपी संतोष कुमार मिश्र को पटहेरवा क्षेत्र से पशु तस्करों के बिहार जानू की सूचना मिली थी। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गय...