संवाददाता, अगस्त 18 -- Accident in Badaun: यूपी के बदायूं में चलते-चलते पुलिस की एक गाड़ी (बोलेरो) का टायर फट गया। इसकी वजह से गाड़ी बेकाबू हो गई और खाई में जाकर पलट गई। इस दुर्घटना में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि एक दरोगा और ड्राइवर बाल-बाल बचे। गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त होते देखकर आसपास के खेतों में मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने गाड़ी को सीधा कर पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला। घायल सिपाही को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। यह घटना बदायूं-बरेली राजमार्ग पर हुई। हादसे की शिकार गाड़ी बदायूं के बिनावर थाने की है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब सात बजे विजयनगला गांव के पास अचानक गाड़ी का अगला टायर फट गया। नियंत्रण खोने से बोलेरो खाई में जाकर पलट गई। गाड़ी को खाई में जाता देख मौके पर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े।...