नई दिल्ली, जुलाई 3 -- उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक अगस्त से जमीनों के दाम बढ़ जाएंगे। 15 से 20 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी है। जमीनों का नया सर्किल रेट लागू करने के लिए उपनिबंधक और तहसीलदार ने सर्वे शुरू कर दिया है। 10 जुलाई तक सर्वे कर प्रस्तावित रेट शहरवासियों के बीच रखा जाएगा। 25 जुलाई तक आने वाली आपत्ति की सुनवाई करके निस्तारित किया जाएगा। फिर नया रेट लागू होगा। पिछले साल जिले में नौ साल बाद 15 फीसदी सर्किल रेट बढ़ाया गया था। हर स्थिति को देखकर बढ़ोतरी की गई थी। बाजारी व वास्तविक मूल्य के बीच चल रहे बड़े अंतर को इस बार खत्म करने की तैयारी है। इसलिए डीएम, एडीएम फाइनेंस और एआईजी स्टाम्प के बीच मंथन तेज हो गया है।विज्ञापन निकालकर आपत्ति मांगी जाएगी अब सर्वे पूरा करके 10 जुलाई को शहरवासियों के सामने नई सर्किल रेट की प्रस्ता...