जहानाबाद(पीलीभीत), अक्टूबर 27 -- यूपी के पीलीभीत में नेपाल के हाथी अब जहानाबाद क्षेत्र में उत्पात मचा रहे हैं। हाथियों ने जहानाबाद के उझैनिया गांव में जमकर उत्पात मचाया है। फसलों को तहस नहस करने के बाद हाथियों को भगा रहे एक किसान को पटक दिया। हाथियों के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है। किसान का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर जहानाबाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हाथियों को भागने के प्रयास किए जा रहे हैं। जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव उझैनिया में नेपाली हाथियों के आ जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हाथी गांव के दरियाव सिंह के गन्ने के खेत में घुस गए। गांव में हाथियों को देखकर किसानों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन दरोगा और तीन वनरक्षक मौके पर पहुंच गए। इसके बाद ग्रामीणों की ...