संवाददाता, जून 18 -- यूपी के सोनभद्र जिले में पांच वर्ष तक के बच्चों को डायरिया की चपेट में आने से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ अभियान शुरू किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डायरिया मुक्त अभियान को 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित आंगनबाड़ी वर्कर्स और आशाएं भी घर-घर जाकर पांच वर्ष तक के बच्चों की जांच करेंगी। डायरिया से बचाव के लिए आशाओं की तरफ से अपने गांव में पांच वर्ष तक के बच्चों वाले सभी घरों का भ्रमण कर परिजनों को बच्चे के डायरिया की चपेट में आने से बचाने के लिए जरूरी जानकारी दी जाएगी। वहीं पांच वर्ष तक के बच्चों की सूची तैयार कर परिवार के लोगों को ओआरएस का घोल बनाने, उसके उपयोग के बारे में बताया जाएगा। परिवार को प्रति बच्चा ओआरएस का दो पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। अगर किसी बच्चे में ...