नई दिल्ली, अगस्त 9 -- यूपी की राजधानी लखनऊ शहर में गाड़ी से चलने वाले जान लें नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करना शनिवार से भारी पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस ने तीन दिन जागरूकता अभियान चलाने के बाद अब नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। लोगों से निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े करने का अनुरोध किया है। साथ ही भीड़ नियंत्रित करने के लिए कुछ स्थानों पर वैकल्पिक रूट डायवर्ट किया है। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी जारी की है। शहर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस एक बार फिर शिकंजा कसने जा रही है। इसी कड़ी में आज से ऐक्शन शुरू होगा। सड़कों के किनारे इधर-उधर वाहन खड़े करने पर कार्रवाई होगी। ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि पार्किंग में ही गाड़ी खड़ी करें।यहां खड़ा करें गाड़ी...