संवाददाता, मई 17 -- न्यायालय के आदेश पर बस्ती के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। न्यायालय के अमीन की तरफ से चस्पा किए गए नोटिस में कहा गया है कि यदि 90 दिन में कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 14.38 लाख रुपये का भुगतान नहीं होता है तो कुर्क भवन की नीलामी कर प्राप्त धनराशि शिक्षक के पक्ष में भुगतान कर दी जाएगी। अयोध्या जिले के सोहावल निवासी चंद्रशेखर सिंह की नेशनल इंटर कॉलेज हर्रैया में प्रवक्ता अर्थशास्त्र के पद पर 1991 में नियुक्ति हुई थी। इनके अलावा पांच अन्य अध्यापकों को भी नियुक्त किया गया था। पहले तो किसी का वेतन नहीं मिला। बाद में अन्य पांच अध्यापकों को वेतन दिया जाने लगा, लेकिन चंद्रशेखर सिंह को वेतन नहीं मिला। यह भी पढ़ें- एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, वसूले 8-8 लाख; थमा दिए ...