मुरादाबाद, अगस्त 31 -- मानसून ने इस समय पूर्वी यूपी को थोड़ी राहत दी है लेकिन पश्चिमी यूपी में कहर बरपा रहे हैं। जबरदस्त बारिश हो रही है। सोमवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है। रविवार को भी बादल छाए रहने और नम हवा चलने से मौसम का मिजाज बदला। दिनभर धूप नहीं निकलने से मौसम थोड़ा खुशनुमा हो गया। वहीं, बागपत में भारी बारिश के कारण मंत्री केपी मलिक भी जलभराव में फंस गए। उनका जलभराव में फंसे होने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ने के चलते सोमवार को मुरादाबाद व आसपास के क्षेत्रों में दिन भर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला दिनभर बन...