पीलीभीत, अगस्त 31 -- यूपी के कई जिलों में हुई बारिश ने आफत ला दी है। बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। ऐसे में लोगों का घरों से निकलना भी दूभर हो गया है। पीलीभीत जिले में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। पिछले चार दिनो से हो रही बारिश के बाद रविवार को फिर से रेड अलर्ट घोषित किया गया है। बारिश और जलभराव की स्थितियों का आंकलन करते हुए डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने एक दिन सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में हो रही लगातार बारिश और जलभराव को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों, सहायता प्राप्त स्कूलों एवं सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों में एक सितंबर का अवकाश कर दिया गया है। बता दें कि जिस तरह से लगातार हो रही बारिश का तेवर है ...