बदायूं, दिसम्बर 15 -- यूपी में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई। सुबह और शाम अब घना कोहरा भी दिखाई देने लगा है। घना कोहरा छाने की वजह से सुबह के समय दृश्यता काफी घट गई। कड़कड़ाती सर्दी और कोहरे को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों का समय बदल दिया है। बदायूं डीएम ने स्कूलों के समय बदलने को लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं। डीएम के अनुसार के अनुसार आठ तक के सभी स्कूलों को अब 10 बजे से तीन बजे तक संचालित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी ने एक से आठ तक के सभी स्कूलों का समय बदल दिया है। डीएम ने आदेश में कहा है कि सर्दी को देखते हुए जिले में परिषदीय, माध्यमिक एवं सहायता प्राप्त, समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों का समय बदलकर उनकी कक्षाओं को 10 बजे से शुरू कराकर तीन बजे तक संचालित किया जाएगा। डीएम के इस आदेश को सभी...