मुजफ्फरनगर, जुलाई 14 -- यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर सभी जिले अलर्ट मोड पर हैं। कांवड़ियों को दिक्कत न हो इसके लिए कई स्थानों पर रूट डायवर्जन के साथ स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश है। इसी क्रम में प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भी कांवड़ यात्रा से मुजफ्फरनगर में बंद हुए मार्ग के कारण डीएम ने सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में 8 दिनों का घोषित कर दिया है। डीएम के निर्देश पर डीआईओएस ने सभी स्कूलों को आदेश भेजे हैं। मुजफ्फरनगर में अगले 16 जुलाई से 23 जुलाई यानी 8 दिन तक सभी बोर्ड के स्कूल जिले में बंद रहेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ डिग्री कॉलेज भी इस दौरान बंद रखने का आदेश है। डीएम उमेश मिश्रा ने यह अवकाश कांवड़ में रास्ते बंद होने की समस्या से आवाजाही बाधित होने व कांवड़ियों की सुविधा के लिए किया गया है। डिएम ने चेतावन...