नई दिल्ली, अगस्त 8 -- पूरे यूपी में इस समय बाढ़ और बारिश ने जनजीवन को अस्तव्यस्त करके रख दिया है। खासकर पूर्वी यूपी में लगातार 15 दिनों से बारिश के कारण लोगों की दिनचर्या गड़बड़ाई हुई है। नदियां उफान पर हैं। एक दिन पहले बुधवार से ही थोड़ी राहत मिलनी शुरू ही हुई थी कि एक बार फिर भारी बारिश होने लगी है। वाराणसी और आसपास के जिलों में शुक्रवार को भी भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। इसे देखते हुए वाराणसी में 12वीं तक के स्कूलों को शुक्रवार को बंद करने का आदेश डीएम ने दिया है। डीआईओएस भोलेंद्र प्रताप सिंह ने इस बाबत स्कूलों को आदेश भेजा है। डीआईओएस ने बताया कि यह आदेश सरकारी विद्यालयों के साथ सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत और मदरसा बोर्ड के सभी विद्यालयों पर लागू होगा। सभी विद्यालयों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया गय...