नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अगले तीन दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज बंद हो गए हैं। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने छह अक्तूबर सोमवार को मेला मां शाकम्भरी देवी के आयोजन को देखते हुए स्थानीय अवकाश घोषित किया है। मंगलवार सात अक्तूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के मद्देनजर प्रदेश की योगी सरकार ने पहले ही सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। पांच अक्तूबर को रविवार होने से अब तीन दिनों के लिए स्कूल कॉलेज बंद हो गए हैं। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने शनिवार को इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह अवकाश राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, वित्त विहीन, सीबीएसई, और आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित सभी विद्यालयों, कॉलेजों और प्रशिक्षण केंद्रों पर लागू होगा। आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इन दिनों कोई भी शैक्षणिक गतिविधि आयोजित न...