नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- यूपी में कानपुर, अयोध्या और लखनऊ के बाद अब सुलतानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगेव मियागंज गांव में बुधवार सुबह पटाखे से जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया। विस्फोट इतना तेज था कि गांव निवासी नजीर अहमद का पक्का मकान पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो गया, जबकि आसपास के तीन मकानों को भी नुकसान पहुंचा। हादसे में एक ही परिवार के 12 लोग घायल हुए हैं। विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को सीएचसी जयसिंहपुर पहुंचाया गया, जहां चार घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शी गांव निवासी उदयराज के मुताबिक, वह सुबह करीब साढ़े चार बजे जब वह टहलने निकले थे, तभी नजीर अहमद के मकान में अचानक तेज धमाक...