मुरादाबाद, सितम्बर 12 -- चुनाव से पहले बिहार और विभिन्न राज्यों में कई आधुनिक और आरामदायक गाड़ियां दौड़ती नजर आएंगी। सहरसा से अमृतसर (छेरहटा) के लिए सुपर फास्ट ट्रेन फर्राटा भरेंगी। मुरादाबाद होकर अमृतसर चलने वाली पहली अमृत भारत होगी। यह सहरसा से गोरखपुर होकर मुरादाबाद, अंबाला होकर ट्रेन अमृतसर जाएगी। मुरादाबाद से पंजाब रूट पर चलने वाली पहली अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे। पीएम 15 सितंबर को इस समेत एक अन्य जोगबनी-दानापुर वंदे भारत का उद्घाटन करेंगे। रेलवे के अनुसार सहरसा से चलने वाली उदघाटित स्पेशल ट्रेन नंबर-05531 बाइस कोच की होगी। अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल सहरसा से 15.30 बजे से चलेगी। सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर,सकरी, सिहो, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज होते हुए गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीता...