नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के गरीब परिवारों के लिए अच्छी खबर है। यहां के लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। यहां 292 मजरों में गरीबों को अब निःशुल्क बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। सोमवार को सौभाग्य योजना फेज-3 का शुभारंभ अकरौरा ग्राम में विधायक सुभाष त्रिपाठी ने विद्युत पोल स्थापित कर और शिलापट का अनावरण कर किया। विधायक सुभाष त्रिपाठ ने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद हर गरीब तक बिजली पहुंचाने के लिए सौभाग्य योजना शुरू की गई थी। इसके दो चरण पूरे हो चुके हैं, जिसमें हजारों परिवारों को मुफ्त कनेक्शन दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब 163 मजरों में सर्वे पूरा हो चुका है, जिनमें आज से फेज-3 के तहत बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके साथ ही 129 मजरों में सर्वे का कार्य चल रहा है...