संवाददाता, अक्टूबर 6 -- यूपी के सीतापुर जिले में बड़ी संख्या में अपात्र लोगों ने राशन कार्ड बनवा रखा है, और वह हर माह सरकारी गल्ले (कोटे) की दुकान से मुफ्त का गेहूं और चावल भी ले रहे हैं। इन सभी अपात्रों के राशन कार्ड रद्द होने जा रहे हैं। बात अगर मिश्रिख तहसील क्षेत्र की करें तो इस तहसील क्षेत्र के सभी चारों विकास खंडों को मिलाकर चार हजार से अधिक अपात्र राशन कार्डों पर निरस्तीकरण की तलवार लटक रही है। जल्द ही यह राशन कार्ड निरस्त हो जाएंगे और इन पर राशन मिलना बंद हो जाएगा। जिसके चलते इन कार्डधारकों में हड़कंप मच गया है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नितेश मिश्रा ने बताया कि जांच में अपात्र और निष्क्रिय पाए गए सभी राशन कार्ड को शीघ्र ही निरस्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। मिश्रिख तहसील क्षेत्र में चार हजार से अधिक राशन कार्ड को निरस्त किया जाए...