सीतापुर। राजीव गुप्ता, मई 23 -- जिले की 11वीं वाहिनी पीएसी का गोल्फ ग्राउंड देश-विदेश के गोल्फरों को सदैव ही अपनी ओर आकर्षित करता है। करीब 250 एकड़ के विस्तृत भू-भाग पर फैले इस गोल्फ कोर्स को कुदरत ने अपने हाथों से संवारा है। इसके चप्पे-चप्पे पर एक से बढ़कर एक प्राकृतिक विशेषताएं मौजूद हैं। गोल्फ खेल में पड़ने वाली बाधाएं, तालाब, नदी, जंगल, छोटे पहाड़ यहां उपजाए नहीं गए हैं। बल्कि यह सब पहले से ही प्राकृतिक रूप से मौजूद हैं। इस गोल्फ कोर्स मैदान पर 18 होल ओर 71 पर हैं। इतने होल के गोल्फ कोर्स देश में गिन चुने ही हैं। जिसके चलते इसे संपूर्ण गोल्फ कोर्स का दर्जा प्राप्त है। इस गोल्फ कोर्स पर हर वर्ष फरवरी या मार्च माह में उत्तर प्रदेश ओपेन गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता में पुलिस, पीएसी, अर्ध सैनिक बल के अधिकारियों क...