लखनऊ, दिसम्बर 5 -- यूपी के लखनऊ में निगोहा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नटौली इन दिनों अपने विकास मॉडल को लेकर सुर्खियों में है। पंचायत के कायाकल्प के बाद विकसित हाईटेक ग्राम सचिवालय की चर्चा दिल्ली तक गूंज रही है। ग्राम पंचायत नटौली का विकास मॉडल प्रदेश की अन्य पंचायतों के लिए मिसाल बन गया है। गांव के उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए ग्राम प्रधान को भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। जबकि पंचायत को पुरस्कृत किए जाने का प्रस्ताव पंचायत राज विभाग ने शासन को भेजा है। करीब साढ़े पांच लाख की लागत से तैयार नटौली का ग्राम सचिवालय आधुनिक सुविधाओं से लैश है। प्रदेश ही नहीं दूसरे राज्यों से आने वाली टीमें भी ग्राम सचिवालय के कार्यों का निरीक्षण कर चुकी हैं। सचिवालय में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक और लेखपाल के लिए केबिन ब...