नई दिल्ली, अगस्त 21 -- स्टार प्लस के शो अनुपमा में नजर आए एक्टर मनीष गोयल ने बताया कि वो यूपी के कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे की बायोपिक पर काम कर रहे थे। मनीष ने बताया कि कोविड के बाद उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। उन्होंने बताया कि उनके लिए फिल्म की रिलीज का प्लेटफॉर्म ढूंढना मुश्किल हो रहा है। एक्टर ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए 11 किलो वजन भी बढ़ाया था।रोल के लिए एक्टर ने बढ़ाया था 11 किलो वजन इंडिया फोर्म्स से खास बातचीत में मनीष ने बताया, "फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है। लेकिन फिल्म को शुरू किए तीन साल हो गए हैं। इसमें से लगभग सवा साल कोविड काल के दौरान था, जब हमने ज्यादातर शूटिंग की। इसके बाद कोविड और उसके बाद की चीजों की वजह से हमें रुकना पड़ा। फिल्म को शूट करना एक प्यारा सफर रहा है, खासकर क्योंकि हमें किरदार के...