अनिकेत यादव, जून 25 -- यूपी के प्रयागराज में स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) के छात्रों पर मोटी सैलरी वाली नौकरियों की बारिश हुई है। यहां बीटेक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) ब्रांच के विपुल जैन को 1.45 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला है। यह संस्थान की स्थापना से लेकर अब तक का सबसे बड़ा प्लेसमेंट ऑफर है। यह ऑफर अमेरिका की एक अंतरराष्ट्रीय रूब्रिक की ओर से मिला है। इसके साथ ही इस साल बीटेक के सभी (100 प्रतिशत) छात्रों का लाखों के पैकेज पर सलेक्शन हुआ है। वहीं एमटेक के 91 प्रतिशत छात्रों को नौकरी मिली है, जो प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। ट्रिपलआईटी के बीटेक छात्रों को औसतन 34 लाख और एमटेक छात्रों को 17 लाख रुपये सालाना पैकेज मिला है। खास बात यह है कि बीटेक के 33 छात्रों को 60 लाख रुपये से अधिक का पैकेज मिल...