अमेठी। चिंतामणि मिश्र, नवम्बर 4 -- अक्सर कहा जाता है कि खेती घाटे का सौदा है, लेकिन यूपी में अमेठी जनपद के सिंहपुर निवासी सुरेंद्र सिंह रावत ने इस कहावत को गलत साबित कर दिखाया है। राजपूत जमींदार परिवार से ताल्लुक रखने वाले रावत ने खेती को सिर्फ परंपरा नहीं माना, बल्कि इसे आधुनिक तकनीक से जोड़कर एक नया प्रयोग किया। उनके अभिनव प्रयास आज पूरे जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश के किसानों के लिए भी प्रेरणा बन चुके हैं। सुरेंद्र सिंह रावत पहले पारंपरिक ढंग से खेती करते थे। मेहनत तो बहुत होती थी, परंतु आमदनी सीमित रहती। धीरे-धीरे उन्होंने समझा कि यदि खेती में आधुनिकता और तकनीक का मेल किया जाए तो परिस्थितियां बदली जा सकती हैं। इसी सोच के साथ उन्होंने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना की ओर कदम बढ़ाया और 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में पॉलीहाउस का निर्माण कराया...