नई दिल्ली, मई 8 -- जल्द ही उत्तर प्रदेश के छह शहरों के भवन स्वामियों को हाउस टैक्स, सीवर व जलकर तिमाही व छमाही जमा करने की सुविधा मिलेगी। इसी के साथ जल कर, सीवर टैक्स तथा गृह कर का एक एकीकृत बिल भी जारी होगा। इसे सबसे पहले लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी और झांसी में लागू किया जाएगा। इसी वर्ष से भवन स्वामियों को एकीकृत बिल मिलना शुरू हो जाएगा। इससे न केवल नागरिकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि टैक्स संग्रह प्रणाली में भी सुधार होगा।एक बिल, तीन कर- एकीकृत बिलिंग प्रणाली की शुरुआत वर्तमान में नागरिकों को जलकल व नगर निगम के दो बिल प्राप्त होते हैं। इन दोनों को जमा करने के लिए लोगों को नगर निगम व जलकल के चक्कर लगाने पड़ते हैं। जिससे भ्रम और असुविधा होती है। प्रमुख सचिव नगर विकास ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही से इन तीनों करों के लिए ...