लखनऊ, अक्टूबर 3 -- यूपी के 2300 तदर्थ शिक्षकों को दीपावली से पहले बकाया वेतन देने की तैयारी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने नौ माह से बकाया देने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। वेतन न मिलने से इन शिक्षकों की आर्थिक स्थिति खराब है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदार बताया जा रहा है। कोर्ट व शासन के आदेशों के बावजूद अधिकारियों की हीलाहवाली से इन शिक्षकों को महीनों से वेतन नहीं मिल सका है। इन शिक्षकों को समय से वेतन देने की मांग को लेकर सदन से लेकर सड़क तक शिक्षक संगठनों व राजनेताओं ने आंदोलन किया। पिछले दिनों शिक्षक नेताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर तदर्थ शिक्षकों के बकाये वेतन का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय से बकाये वेतन के यथाशीघ्र भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस निर्देश के बाद विभाग में एक ...