लखनऊ, जून 27 -- घरों में ही छोटी दुकान करने वाले उत्तर प्रदेश के तकरीबन 20 लाख बिजली उपभोक्ताओं को इस साल तय होने वाली नई दरों में राहत मिल सकती है। यूपी पावर कॉरपोरेशन ने नई दरें तय करने के नियामक आयोग में दाखिल प्रस्ताव में गैर घरेलू बिजली उपयोग में एक किलोवॉट की नई श्रेणी शामिल कर दी है। पहले एक किलोवॉट के गैर घरेलू उपयोग में बिजली की कोई नई दर नहीं थी। वहीं, उपभोक्ता परिषद प्रस्तावित स्लैब को व्यावहारिक बनाने की मांग के साथ संशोधन प्रस्ताव दाखिल करेगा। बिजली की नई दरें तय करने के लिए सुनवाई 7 जुलाई से शुरू होनी है। प्रदेश में शहरी और ग्रामीण इलाकों में ऐसे उपभोक्ता हैं, जो घर में ही छोटी दुकानें लगाकर अपना गुजर-बसर करते हैं। इनमें एक और दो किलोवॉट का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता शामिल हैं। ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या प्रदेश में तकरीबन 20 ल...