अमेठी।, जुलाई 5 -- यूपी के अमेठी में 16 परिवारों को बड़ी राहत मिली है। दो महीने पहले हुई आग की घटना के बाद इन पीड़ित परिवारों को अब पक्का मकान मिलेगा। इसके लिए उनके खाते में पैसे भी भेज दिए गए हैं। दो माह पूर्व लगी भीषण आग से प्रभावित परिवारों को अब विभिन्रन सरकारी योजनाओं के तहत पुनर्वासित किया जा रहा है। विकसित परिसर आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। बैसड़ा गांव की दलित बस्ती में दो माह पूर्व लगी आग ने सब कुछ उजाड़ दिया था। पीड़ित परिवारों को पुनर्वास अभियान के तहत यूपी सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम विस्थापित कर रही है, जिसमें अग्निपीड़ित 16 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के मकान, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, सौर ऊर्जा योजना के माध्यम से सोलर लाइट और ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत संपर्क मार्ग उपलब्ध कराया जा रहा है। पी...