लचानऊ विधि सिंह, फरवरी 14 -- ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए यूपी के 15 और जिलों गाजियाबाद, बाराबंकी, सीतापुर, कानपुर देहात, रायबरेली, गोण्डा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, उन्नाव, एटा, प्रतापगढ़, जौनपुर, सुलतानपुर, हरदोई और बांदा में जल्दी ही इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) शुरू कर दिया जाएगा। इस सिस्टम के तहत प्रमुख चौराहों व मार्गों पर लगने वाले हाई डेफिनेशन (एचडी) कैमरे से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों का चालान होगा। साथ ही यह आधुनिक प्रणाली आईटीएमएस शुरू करने वाले जिलों की तरह ही इन 15 जिलों में भी सुरक्षित ट्रैफिक व्यवस्था होगी। इस समय प्रदेश के 17 जिलों में आईटीएमएस काम कर रहा है। दूसरे चरण में सबसे पहले गाजियाबाद में यह सिस्टम काम करना शुरू कर देगा। वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री ने 57 शहरों और ...