लखनऊ, जुलाई 23 -- उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद उन्नाव, बांदा, चित्रकूट तथा वाराणसी में नई आवासीय योजनाएं शुरू करेगा। लखनऊ की नई जेल रोड योजना की बुकिंग दो महीने के भीतर खुलेगी। आवास विकास की विभिन्न योजनाओं में रिक्त 11,000 फ्लैटों के लिए फिर से पहले आओ पहले पाओ योजना शुरू होगी। इन फ्लैटों पर डिस्काउंट भी मिलेगा। लखनऊ की अवध विहार व वृंदावन योजना में Rs.2500 फ्लैटों के लिए बुकिंग खुलेगी, लेकिन लखनऊ की योजना में कोई छूट नहीं मिलेगी। प्राधिकरण के तीन रिटायर इंजीनियरों के खिलाफ कार्यवाही होगी। मंगलवार को प्रमुख सचिव आवास पी. गुरु प्रसाद की अध्यक्षता तथा आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह की उपस्थिति में हुई बोर्ड बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने प्रदेश के कई शहरों में नई आवासीय योजना लाने का प्रस्ताव तैयार कराया था...