लखनऊ, नवम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई प्राधिकृत समिति की 13वीं बैठक में 590.30 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच नई औद्योगिक परियोजनाओं को 'लेटर ऑफ कम्फर्ट' (LoC) जारी करने की स्वीकृति दी गई है। ये परियोजनाएं कानपुर नगर, हाथरस, अमेठी, बहराइच और प्रयागराज जिलों में स्थापित की जाएंगी। इन उद्योगों में मुख्य रूप से पॉल्ट्री फीड, डिटर्जेंट, टीएमटी बार और इथनॉल उत्पादन शामिल हैं। लेटर ऑफ कम्फर्ट मिलने के बाद इन उद्योगों को लगाने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। इन निवेशकों ने राज्य सरकार से कुछ इंसेंटिव के लिए आवेदन किया था। इनमें मुख्य रूप से एसजीएसटी सब्सिडी, कैपिटल सब्सिडी और नेट एसजीएसटी प्रतिपूर्ति शामिल हैं, ...