नई दिल्ली, मार्च 5 -- यूपी की योगी सरकार पूर्वांचल के कई जिलों का नाम बदल चुकी है। अब पश्चिमी यूपी के एक जिले का नाम बदल सकता है। इलाहाबाद का नाम प्रयागराज, फैजाबाद का नाम अयोध्या, मुगलसराय का नाम पंडित दीनदयाल नगर करने के बाद अब मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग विधान परिषद में बीजेपी एमएलसी और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने की है। बेनीवाल ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने की मांग की है। बेनीवाल की मांग का समर्थन प्रदेश सरकार में सबसे कद्दावर मंत्री डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने भी कर दी है। विधान परिषद में भाजपा एमएलसी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने महाभारतकालीन शुकतीर्थ एवं धार्मिक धरोहरों का हवाला देते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर जनपद का नाम मुगल शासक मुजफ्फर अली के नाम से होना उचित नहीं है। हमारी परम्पराओं के प्रति ...