गोरखपुर, नवम्बर 4 -- शिवम सिंह गोरखपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस अब पारंपरिक अपराधों के साथ-साथ साइबर अपराधों पर भी नियंत्रण की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है। अपराध नियंत्रण की प्राथमिकताओं में अब साइबर अपराध को विशेष रूप से शामिल किया गया है। तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी, डेटा चोरी, फेक प्रोफाइल, और डिजिटल फ्रॉड जैसे अपराधों से निपटने के लिए जोन स्तर पर साइबर कमांडो की तैनाती की गई है। ये प्रशिक्षित कर्मी न सिर्फ साइबर अपराधों की जांच में जुटे हैं, बल्कि जिला स्तर पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी आधुनिक तकनीक की ट्रेनिंग दे रहे हैं। डीजीपी ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। साइबर अपराधों के बदलते स्वरूप को देखते हुए एक साइबर एक्सपर्ट की फौज तैयार की जा रही है। इन कर्मियों को इंटरनेट फॉरेंसिक, सोशल मीडिया एनालिसिस, और ट्रांजेक्शन ट्रैकिंग जैसे आधुनिक ट...