नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- उम्मीद पोर्टल पर वक्फ पंजीकरण अब बंद हो गया है। छह दिसम्बर रात 12 बजे तक मुतव्वली वक्फ सम्पत्तियों का पंजीकरण करा सके। समय सीमा समाप्त होने के बाद अधिकारिक आकंडा भी सामने आ गया है। जिसे देख के साफ पता चलता है कि बड़ी संख्या में वक्फ सम्पत्तियों का पंजीकरण अभी भी बाकी है, जिसके लिए अब सिर्फ वक्फ ट्रिब्यूनल का ही रास्ता बचा है। वक्फ संशोधन अधिनियम के तहत के उम्मीद पोर्टल पर देश की सभी वक्फ सम्पत्तियों का विवरण दर्ज कराना अनिवार्य किया है। उलेमाओं द्वारा कई जागरूकता कार्यक्रमों, प्रशिक्षण शिविरों के बाद भी शत-प्रतिशत सम्पत्तियों का दर्ज नहीं कराया जा सका। अन्तिम दिन तक सुन्नी वक्फ की कुल एक लाख 26 हजार वक्फ सम्पत्तियों में लगभग 67 प्रतिशत 79 हजार 198 वक्फ सम्पत्तियों का विवरण दर्ज कराया जा सका। वहीं शियाओं की लगभग कुल...