लखनऊ, अगस्त 29 -- -उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित शुगर मिल इकाइयों के साथ संवाद कार्यक्रम संपन्न -चीनी मिलें उन्नत अपशिष्ट उपचार संयंत्र, उत्सर्जन नियंत्रण प्रणाली और ईंधन खपत तकनीकों का करें उपयोग लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. आर.पी. सिंह ने कहा है कि चीनी उद्योग की उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश की 133 चीनी मिलें राज्य को देश का अग्रणी चीनी उत्पादक बनाती हैं। डॉ. आर.पी. सिंह ने ये बातें अपने कार्यालय भवन में प्रदेश की 133 शुगर मिल इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि ये इकाइयां लाखों किसानों और श्रमिकों को रोजगार प्रदान करती हैं, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाती हैं और राज्य की जीडीपी में उ...