लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। इस साल जुलाई में 27,771 रूफटाप स्टालेशन के साथ यूपी ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रदेश की सौर ऊर्जा विद्युत उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करते हुए 2025 में 5157 मेगावाट से बढ़ाकर शीघ्र ही 10 हजार मेगावाट हो जाएगी। वर्ष 2017 तक यह क्षमता मात्र 389 मेगावाट थी। यह बातें गुरुवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने राजधानी के एक होटल में आयोजित नेट जीरो समिट में कहीं। उन्होंने कहा कि यूपी अपनी सौर ऊर्जा नीति व जैव ऊर्जा नीति समय से प्रख्यापित करके हरित ऊर्जा के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन गया है। प्रदेश में सोलर ऊर्जा के लिए असीम संभावनाएं हैं। हम अपने घरों की छतों, कम उपयोगी जमीनों तथा राजमार्गों के किनारे सोलर प्लांट लगवा सकते ...