अलीगढ़, जून 22 -- उत्तरप्रदेश में खेल प्रतिभाएं और निखर सकेंगी। ग्रामीण अंचल की प्रतिभाएं सुविधाओं के अभाव में दम नहीं तोड़ेंगी। इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। प्रमुख सचिव युवा कल्याण ने इस संबंध में प्रस्ताव मांगे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम और हर मंडल में एक आधुनिक स्पोर्ट्स कालेज बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। इन स्पोर्ट्स कालेजों को सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाए और इन्हें स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से जोड़ा जाए, ताकि खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिल सकें। खेल प्रतियोगिताओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक की सभी प्रतियोगिताओं...