मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- जनसंख्या के आधार पर यूपी में नगर पालिकाओं का विभाजन किया गया है। यूपी में तीन नगर पालिका सबसे बड़ी है। जिसमें मुजफ्फरनगर नगर पालिका भी शामिल है। प्रथम श्रेणी में लोनी, मऊ के साथ मुजफ्फरनगर नगर पालिका ने भी अपना नाम दर्ज कराया है, वहीं खतौली नगर पालिका तृतीय श्रेणी में आई है। यूपी में करीब 199 नगर पालिका है। शासन स्तर पर इन सभी नगर पालिका का विभाजन किया गया है। जनसंख्या के आधार पर इन सभी नगर पालिका का विभाजन तीन श्रेणी में किया गया है। प्रथम श्रेणी में मुजफ्फरनगर नगर पालिका के साथ लोनी और मऊ नगर पालिका आई है। इन नगर पालिका में तीन लाख से अधिक जनसंख्या है। मुजफ्फरनगर नगर पालिका का सीमा विस्तार हुआ है। सीमा विस्तार होने पर 11 गांव मीरापुर, सुजझू, मंधेडा, खांजापुर, वहलना, शाहबुद्दीनपुर, सरवट, कूकडा, अलमासपुर, बीबीपुर...