उन्नाव, अप्रैल 22 -- यूपी के उन्नाव की रहने वाली दो सगी बहनों सौम्या मिश्रा और सुमेघा मिश्रा ने एक साथ यूपीएससी परीक्षा में अपनी मेधा को लोहा मनवाया है। दोनों बहने असोहा क्षेत्र के अजयपुर गांव की रहने वाली हैं। मिर्जापुर जिले के मड़िहान में बतौर एसडीएम कार्यरत सौम्या की ऑल इंडिया 18वीं रैंक आई है वहीं, छोटी बहन सुमेघा की ऑल इंडिया 253वीं रैंक आई है। खास यह है कि दोनों बहनों ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली है। बेटियों की सफलता पर पूरा गांव झूम उठा है। बड़ी बेटी सौम्या मिश्रा का 2021 में दूसरे प्रयास में उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) से एसडीएम के पद पर चयन हुआ था। मौजूदा समय में मिर्जापुर जिले की मड़िहान तहसील में तैनात हैं। एसडीएम के पद पर नौकरी करने के साथ वह लोक संघ सेवा आयोग (यूपीएससी) की भी तैयारी कर रही थीं। यह ...