नांगल सोती (बिजनौर), जुलाई 18 -- बिजनौर में नांगल सोती थानाक्षेत्र स्थित उत्तम शुगर मिल बरकातपुर में शुक्रवार दोपहर ईटीपी टैंक की सफाई के दौरान हादसा हो गया। वाल्व खोलने के दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर बेहोश हो गया। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है, उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा किया। पुलिस के अनुसार उत्तम शुगर मिल में मशीनों की सफाई का कार्य चल रहा है। शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे मजदूर कपिल देव (38 वर्ष) निवासी गांव तिसोतरा थाना नांगल, मुनेश्वर (45 वर्ष) निवासी कबूलपुर थाना मंडावर और सोमपाल (35 वर्ष) निवासी लालपुर सोजीमल थाना नांगल ड्यूटी पर पहुंचे थे। तीनों ने सफाई कार्य शुरू...