गोरखपुर, मई 4 -- खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 4 से 15 मई तक देश के विभिन्न शहरों में हो रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश की वॉलीबॉल टीम में गोरखपुर के उत्कर्ष श्रीवास्तव का भी चयन हुआ है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता 4 से 8 मई तक पटना में होगी। इसमें देश की श्रेष्ठ आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी। उत्कर्ष इसके पहले भी राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल अंडर-17 प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसमें उप विजेता होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ उन्‍हें सम्मानित कर चुके हैं। उत्कर्ष कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। वर्तमान में वह एमपी इंटर कॉलेज में अध्ययनरत हैं और क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में अभ्यास करते हैं। वह लिब्रो पोजीशन में खेलते हैं। वह विशेष रक्षात्मक खिलाड़ी हैं। सर्विस रिसीव कर रक्...