नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- यूपी की सिद्धि जैन नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में प्रतिष्ठित प्रेसिडेंट मेडल पाने वाली पहली महिला कैडेट बन गई हैं। उन्होंने बेस्ट ऑल-राउंड एयर कैडेट का टाइटल भी जीता। यह एक ऐसा सम्मान है जो उन्हें पढ़ाई, मिलिट्री ट्रेनिंग, लीडरशिप, ऑफिसर जैसी क्वालिटी और स्पेशल सर्विस में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली एयर कैडेट बनाता है। बदायूं जिले के उझानी इलाके की रहने सिद्धि के पिता और मां पेशे से शिक्षक हैं। एनडीए में सिद्धि का चयन दूसरे प्रयास में हुआ। पहले प्रयास में वह एसएसबी राउंड में बाहर हो गई थीं। बेटी की उपलब्धि पर पिता निखिल कुमार जैन ने कहा, 'माता-पिता और क्या चाहिए होता है कि उसने इतिहास रच दिया है और उसका नाम एनडीए के रिकॉर्ड में हमेशा रहेगा।' उनकी मां तृप्ति जैन ने उन्हें देश भर की लड़कियों के लिए प्रेरणा बताया। ...