लखीसराय, मई 9 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्तर प्रदेश के एटा जिला की युवती के साथ लखीसराय में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। युवती मौसी के घर इटावा जाने के लिए घर से एक मई को निकली थी। गलत ट्रेन पर चढ़ने से वह पांच मई को लखीसराय पहुंच गयर जहां युवती के साथ तीन युवक सूरज मलिक, महेन्द मलिक एवं बबलू बिंद ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। युवती के द्वारा तीनों युवक के विरूद्ध दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया गया है। युवती की हालत गंभीर रहने के बाद पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में इलाज करवाया गया। दर्ज कराए गए केस में युवती ने कहा कि एक मई मौसी के घर जाने के लिए एटा स्टेशन पहुंचने के बाद उसने एक गार्ड से पूछा की इटावा जाने वाली कौन ट्रेन है। गार्ड ने स्टेशन पर लगी ट्रेन के बारे में कहा कि यही जाएगी। इसके बाद युवती ट्रेन पर चढ़ गई। ...