लखनऊ, जुलाई 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन डा. सीपी राय ने प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यकाल को लेकर सवाल उठाए हैं। राय ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि प्रदेश में उनका कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद भी राष्ट्रपति कार्यालय मौन है और जिसके कारण स्पष्ट नहीं हैं। उन्होंने इस पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से इसकी निष्पक्ष जांच और राष्ट्रपति भवन से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। डा. राय ने कहा है कि आनंदीबेन पटेल का कार्यकाल चाहे वह गुजरात की मुख्यमंत्री के रूप में रहा हो या फिर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की राज्यपाल के रूप में, विवादों से घिरा रहा है। उन्होंने कहा कि सवाल उठता है कि क्या उनकी नियुक्ति और कार्यकाल को लेकर केंद्र सरकार की ओर से कोई स्थिति स्पष्ट की गई है। उत्तर प्...