गिरडीह, अक्टूबर 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था व शहर के प्रमुख छठ घाटों में चेन स्नैचरों पर कड़ी नजर रखने को लेकर पुलिस बलों की तैनाती के बावजूद अरगाघाट एवं शास्त्रीनगर छठ घाट में आधा दर्जन चेन स्नैचिंग की वारदात हुई है। यूपी से आयी महिलाओं के गिरोह द्वारा चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है। अरगाघाट छठ घाट से स्थानीय लोगों द्वारा रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले की गयी महिला को पूछताछ के बाद बुधवार को नगर पुलिस ने जेल भेज दिया। हालांकि महिला के अन्य साथी को पुलिस नहीं पकड़ पायी है। दरअसल अरगाघाट छठ घाट में तीन एवं शास्त्रीनगर छठ घाट स्थित मंदिर में तीन महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग की घटना घटी है। इस संबंध में बुधवार को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। प्राथमिकी अरगाघाट की सीमा देवी की शिकायत पर दर्ज की ...