हल्द्वानी, जून 10 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। भीमताल झील किनारे तीन दिन पहले मृत मिली महिला की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के जालौन, उरई निवासी पुष्पा के रूप में हुई है। महिला के पति ने हल्द्वानी पहुंचकर उसकी पहचान की है। पति ने अज्ञात पर हत्या का शक भी जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक बीती सात जून को भीमताल झील के पास एक महिला का शव मिला था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए हल्द्वानी मोर्चरी में रखवा दिया था। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के जालौन जिला उरई निवासी ऋषि तिवारी हल्द्वानी पहुंचे और मृतका की शिनाख्त अपनी 27 वर्षीय पत्नी पुष्पा के रूप में की। ऋषि ने पुलिस को बताया कि उनका ससुराल घर के पास में है। पत्नी कुछ समय से मायके में थी। 27 मई को वह मायके से ससुराल जाने की बात कहकर सूटकेस लेकर निकली थी, लेकिन ...