लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, संवाददाता। राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में यूपी की बेटियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) में आयोजित प्रतियोगिता में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में यूपी ने छत्तीसगढ़ को 2-0 से हराया। यूपी के खिलाड़ियों ने मैच की शुरुआत से ही छत्तीसगढ़ पर दबाव बना लिया। खेल के 10वें मिनट में कप्तान कुमारी संगीता ने साथी खिलाड़ी के पास को गोल में बदला और यूपी को 1-0 से बढ़त दिलाई। मध्यांतर तक यह स्कोर कायम रहा। एक गोल की बढ़त के बाद यूपी की लड़कियों का आत्मविश्वास दोगुना हो गया और उन्होंने हमलों की रफ्तार बढ़ा दी। दूसरे हाफ में छत्तीसगढ़ ने कुछ शानदार मूव बनाए, लेकिन सजग यूपी की रक्षापंक्ति को भेद नहीं सके। खेल के 60वें मिनट में यूपी की मनीषा पटेल ने छत्तीसगढ़ की रक...